बांदा – जनपद की ग्राम पंचायत गिरवा के थाना गिरवा से महज चंद क़दम की दूरी पर दिनदहाड़े अपहरण करके ले गए युवक को। अचानक हुए इस घटनाक्रम को कोई समझ पाता इसके पहले ही जबरदस्ती चार पहिया में डालकर घटना को अंजाम दे दिया गया। जिस गाड़ी को दबंगों ने अपहरण में उपयोग किया है उसका नंबर UP 95 H 7772 की प्लेट लगी हुई थी। मूक दर्शक बनी रही जनता,इस सम्बन्ध में जब गिरवा धाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा! मामले का वीडियो वायरल होने पर जनपद की पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर सक्रीयता से घटना को अंजाम देने वाले लोगों की योजना में पानी फेर दिया गया है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया है कि सक्रीयता के चलते सुरागरसी के साथ साक्ष्य संकलन कर बबलू पुत्र बल्देव थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को बरामद किया गया। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *