बाराबंकी: जिले के विभिन्न मार्गों पर पटरी दुकानदारों के द्वारा फैलाए जा रहे अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण के चलते लोगों को आवा गमन में परेशानी हो रही है।

थाना रामनगर के ठीक सामने एक सब्जी वाले ने अनाधिकृत के रूप से अपनी सब्जी की दुकान सजा रखी है वही सामने सड़क पर सटे होटल‌ ने अतिक्रमण फैला रखा है जिसे पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है भीड़ भाड़ में आए दिन लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है ।

इसी प्रकार से कस्बा बदोसराय की मुख्य बाजार से लेकर चौराहे तक पटरी दुकानदारों ने सड़क की दोनों पटरियों पर तखत लगाकर के अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण फैला रखा है मजे की बात तो यह है कि भीड़भाड़ में यदि किसी का उनके सामान को धक्का लग जाता है तो लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है वहीं ग्रामीण बैंक के ठीक सामने बैंक के कार्यकाल के समय बैंक खातेदारों के द्वारा सड़कों की दोनों पटरियों के किनारे साइकिलें खड़ी हो जाने से आवागमन प्रभावित होता है।

वही टिकैतनगर दरियाबाद सफदरगंज मेला रायगंज सैदनपुर फतेहपुर मसौली सूरतगंज देवा क्षेत्र जैसे पूरे जनपद में अतिक्रमणकारियों के हौसले इन दिनों बुलंद हो रहे है जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *