बिलासपुर: कोटा एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है. पटवारी अनिकेत साव पर आरोप है कि उसने फरियादी से रिश्वत की मांग की. आरोप है कि पटवारी अनिकेत साव ने फरियादी से पट्टे की जमीन को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में पैसों की मांग की. प्रार्थी ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद कोटा एसडीएम ने आरोपी को निलंबित कर दिया है.

पटवारी हुआ निलंबित: दरअसल, पूरा मामला रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा का है. पार्थी को अपनी जमीन ऑनलाइन दर्ज करानी थी और उसे ऋण पुस्तिका की भी जरुरत थी. प्रार्थी ने इसके लिए पटवारी अनिकेत साव से संपर्क किया. आरोप है कि पटवारी अनिकेत साव ने पट्टे की जमीन को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए 60 हजार की रकम मांगी. प्रार्थी से पटवारी अनिकेत साव जब 30 हजार की रकम ले रहा था तब वो कैमरे में रिश्वत लेते कैद हुआ.

सोशल मीडिया में वीडियो आया था सामने: पटवारी के पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया. फरियादी ने भी शिकायत दर्ज कराई की पटवारी ने पैसे लिए और काम नहीं किया. कोटा एसडीए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी अनिकेत साव को निलंबित कर दिया.

कोटा एसडीएम से फरियादी ने की थी शिकायत: पचरा गांव के रहने वाले केवल दास मानिकपुरी पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था. आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को 30,000 नगद लेने के बावजूद पटवारी ने रिकॉर्ड पर अपडेट नही किया, इस मामले पर प्रार्थी ने कोटा एसडीएम से शिकायत की जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *