उत्तर प्रदेश

एक दशक से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार

BY adminaajki
No Image

हमीरपुर :– सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में बीते साल 2015 में चोरी के प्रयास के एक मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में नरायनपुर में चोरी के प्रयास का एक मुकदमा धारा 379, 511 आईपीसी में भिक्षा उर्फ भिखारी पुत्र रामखिलावन निवासी ग्राम रूरापारा मकरंदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुरुचरण सरोज, आरक्षी संगीत सिंह शामिल रहे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *