मशहूर भजन गायक सत्य शुक्ला और माही पोरवाल अपने मधुर भजनों से हैदरगढ़ क्षेत्र में शमा बांधेंगे

श्याम सलोना ग्रुप और ईशू तिलकधारी ग्रुप का दिखेगा भव्य आकर्षण

हैदरगढ़, बाराबंकी: आपको बता दें कि हैदरगढ़ तहसील के गोसूपुर गांव मे पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्याम मित्र मंडल परिवार की तरफ से श्री खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जायेगा। ये कार्यक्रम 8 मार्च को आयोजित किया जायेगा! श्याम मित्र मंडल परिवार के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बच्चन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से निशान यात्रा के साथ होगी।निशान यात्रा हनुमान मंदिर ( हनुमान गढ़ी) पूरे बस्ती से भजनोत्सव स्थल गोसूपुर तक निकाली जायेगी जिसमें बड़ी संख्या मे भक्तों की मौजूदगी रहेगी इसके लिये सारी तैयारियां कर ली गयी हैं।समिति के प्रबंधक अजय सिंह ‘ रिंकू’ ने बताया कि शाम 6 बजे भंडारा शुरू होगा और इसी के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।भजन संध्या के लिये नानपारा बहराइच की मशहूर भजन प्रवाहिका माही पोरवाल अपनी मधुर आवाज से भक्ति भजन प्रस्तुत करेंगी तो वहीं अयोध्या धाम के मशहूर भजन गायकों मे से एक सत्यम जी महाराज समा बांधेंगें। व्यवस्थापक जंग बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के भव्य आकर्षण का केंद्र श्याम सलोना ग्रुप कलकत्ता और ईशू तिलकधारी ग्रुप कानपुर की की भव्य मनोरम झांकी होंगी जिसमें खाटू श्याम बाबा का भव्य शीशमहल दरबार एवं कलकत्ता के फूलों से बाबा का भव्य अलौकिक श्रंगार आकर्षण का केंद्र होगा। प्रचार मंत्री अखिलेश विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार कार्यक्रम मे सबसे ज्यादा लोग शामिल होंगे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *