उत्तर प्रदेश
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 10 मार्च को

सतना जिले में होली उत्सव, ईदुल फितर, श्रीराम नवमी, भगवान परशुराम जयंती, डॉ. अम्बेडकर जयंती एवं अन्य पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 10 मार्च को सायं 5 बजे से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।