सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा द्वारा नगर के कैप्टन मनोज पांडे चौक पर पहुंचकर शहीद कैप्टन मनोज पांडे को पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि समर्पित की गई। डॉ शर्मा ने बताया की शहीद कैप्टन मनोज पांडेय सीतापुर जनपद के साथ-साथ भारत वर्ष की अमूल्य धरोहर हैं आज उनके स्मृति स्थल पर आकर मुझे गर्व की अनुभूति हुई है जिस तरह से उन्होंने कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे हम सब भारतवासियों के लिए उनका राष्ट्रभक्ति का यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इसके उपरांत डॉक्टर शर्मा शाहजहांपुर रोड स्थित एक निजी भवन में प्रधानमंत्री जन औषधि मेला का उद्घाटन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया और स्वास्थ्य क्षेत्र में गरीब जनता को इस योजना के तहत मिल रहे लाभ के विषय में भी बताया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नेताओं ने डॉक्टर दिनेश शर्मा का खैराबाद टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता सागर गुप्ता विश्राम सागर राठौर संजय मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *