उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे मे युवक की हुई दर्दनाक मौत

BY adminaajki
No Image

जनपद सीतापुर मे राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी एन सी पी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब विकास खण्ड सकरनं की ग्राम पंचायत सुमरावां निवासी पार्टी कार्यकर्ता अनुरुध कुमार की एक सड़क हादसे में मौत होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली सूचना मिलते ही जनपद समेत प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तत्काल प्रभाव से सेमरावां गाँव पहुंचकर अनुरुध कुमार के परिजनो को मिलकर ढाढस बधाते हुए सोक संवेदना व्यक्त की पी एम होने के पश्चात शाम के समय जब अनुरुध कुमार का पार्थिव शरीर गाँव पहुंचा तो चारो तरफ चीख पुकार के शिवा कुक्ष सुनाई नही पड रहा था ऐसा लग रहा था जैसे गाँव मे कोहराम मचा हो अनुरुध कुमार के परिवार मे उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी है जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष होगी पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है माता पिता और भाई का बुरा हाल था देख मानो सभी की आखे नम हो गई सभी को समझा बुझाकर ढाढस बधाते हुऐ अनुरुध कुमार के पार्थिव शरीर का अतिम संसकार कराया गया गाँव परिवार के लोगो के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नम आखो से अनुरुध कुमार को अतिम विदाई दी अनुरुध कुमार के अतिम संसकार मे संकरन ब्लॉक अध्यक्ष अरोज गिरी लहरपुर तहसील मिडिया प्रभारी अंशुमान शुक्ला जिला महासचिव संतोष कुमार शुक्ला एवं लहरपुर तहसील व जिला पदाधिकारियों और सकरनं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण व परिजन मौजूद रहे,

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *