ललितपुर –भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटैल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन कार्यक्रम सह संयोजक रुचिका बुन्देला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में रीना जैन ने बन्दे मातरम गायन किया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने बालीं महिला शक्ति को भी सम्मानित किया गया। इनमें प्रीति बहिन, अर्चना अग्रवाल,डा हरजीत कौर सलूजा, प्रभा जैन एडवोकेट, पिंकी बंशकार,डा सुरेन्दर कौर बालिया, रत्न प्रभा जैन एडवोकेट, मुक्ता सोनी, रजनी घनश्याम दास साहू, पुष्पा पंथ,आदि शामिल रही।

कार्यक्रम की शुरुआत में महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रावत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। जिला महामंत्री श्रीमती वीणा जैन ने कहा कि जब केन्द्र और प्रदेश की सरकार महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में लाने की कोशिश की जा रही है। अब ऐसे में हम महिलाओं का भी कर्तव्य वन जाता है कि आगे आकर नेतृत्व संभालने की कोशिश करें। ब्रह्मकुमारी संस्था की प्रीति वहिन जी ने कहा कि नारी चाहे तो अपने घर को स्वर्ग बना सकतीं हैं और हमें इसी दिशा में बढ़ कर सबके दिल को जीतने का प्रयास करना चाहिए।डा सुरेन्दर कौर बालिया ने कहा कि यह तो बहुत पहले से बात की जा रही है कि महिला शक्ति को आगे बढ़ाया जाए लेकिन महिला शक्ति को सशक्तिकरण करने का वास्तविक कार्य और मूर्त रूप देने का कार्य वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।श्रीमती रत्न प्रभा जैन एडवोकेट ने कहा कि कानून के क्षेत्र में भी आज महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं और कोर्ट भी महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु कृत संकल्पित हैं।श्रीमती मनविंदर कौर ने कहा कि हमारे सांस्कृतिक क्षेत्र में ईश्वर को अर्द्ध नारीश्वर के रूप में मान्यता दी है और नारी को भी पुरुष के बराबर मान्यता दी गई। श्रीमती राखी ताम्रकार ने कहा कि आज की सरकारों ने महिला शक्ति से न्याय करते हुए आरक्षण देने का न्यायोचित कार्य किया है।

श्रीमती पुष्पा झां ने कहा यह सरकार लगातार महिलाओं के हित में योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है । पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रजनी घनश्याम दास साहू ने कहा कि आज हम लोगों का दिन है और भारतीय संस्कृति में प्राचीनतम काल से सम्मानित किया गया है।जैसे भारतमाता,लक्ष्मी माता, सरस्वती माता सब महिला शक्ति ही हैं।श्रीमती बसंती लारिया ने कहा कि हमारे देश में महिला शक्ति को ही शक्ति स्वरूपा कहा गया है और हम प्रार्थना भी करते हैं कि या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नगर अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा जैन बजाज ने कहा कि मैं पार्टी के उच्च नेतृत्व को प्रणाम कर धन्यवाद देती हूं जिसने सारे देश में आज भारतीय जनता पार्टी के संगठन इकाईयों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मेलन आयोजन करने का निर्देश दिया है। तालबेहट की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और प्राचीन काल में महिलाओं की पूजा की जाती थी लेकिन मध्यकाल आते आते विधर्मियों के आक्रमण ने हमारी संस्कृति को काफी हानि दी , जिससे महिलाओं की हालत वदतर होती गई। लेकिन आज की सरकार जिसने हमारी प्राचीन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है और प्रयास कर रही जिस वजह से आज महिला शक्ति फिर से सोपान दर सोपान द्रढ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ रही है। क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि हमारे शास्त्रीय दर्शन कभी पुरुष महिला को एक दूसरे से श्रेष्ठ नहीं कहा वल्कि एक दूसरे का पूरक कहा गया है । हमारे यहां तो महिलाओं को दोयम दर्जे का रखने की विकृति पश्चिमी आक्रांताओं के साथ आयी है और इस विकृति को आज हम फिर से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि महिलाओं ने सदैव से देशहित में बहुत से कार्य किए हैं।महारानी लक्ष्मीबाई जी,महारानी अबंती बाई जी,बीर झलकारी बाई जी आदि की वीरता से बुन्देलखण्ड का इतिहास भरा पड़ा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार महिलाओं के हित में कार्य कर रही है। जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण योजना वेटी वचाओ वेटी पढ़ाओ है ।

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पटैल ने कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं शिक्षा की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज और घर भी महिलाओं की कर्तव्य परायणता से चल रहे हैं इसी लिए हमारी सरकार महिलाओं के हित में ही ज्यादातर योजनाएं ला रही है आज के युग की नारी पुरुष से कन्धा मिलाकर बराबरी से आगे बढ़ रही है । अन्त में मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देश पर सारे देश में प्रशासन द्वारा ग्राम सभाओं स्तर पर महिला सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है इसी तरह संगठन द्वारा भी बूथ स्तर तक इस की चर्चा की जा रही है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने पहली बार पद ग्रहण करते ही वेटी वचाओ वेटी पढ़ाओ का आव्हान किया जिससे लिंग असमानता को काफी रोक लगी है ।इसी तरह महिलाओं को आरक्षण दिलाकर उनके हक में बहुत बड़ा कार्य किया है । उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि आज जो महिला दिवस है उसे हम रोज ही मनायें और वेटे,वेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करें।अन्त में महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रुचिका बुन्देला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला ,जिला मंत्री रजनी अहिरवार, श्रीमती निधि लिटौरिया,सुनीता पंथ,राजेश्वरी पटैरिया,पार्वती खटीक,,रामेश्वरी सोनी , श्रीमती राजकुमारी बुन्देला, पुष्पा झां,रमेश कुशवाहा नझाई,गौरव चौधरी सोनू चौबे नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा, घनश्याम दास साहू, आशीष हुड्डैत,पार्षद अमरदीप रजक, संदीप सिंह बुंदेला,डा तेजस्व श्रीवास्तव, नासिर मंसूरी, शादी लाल जैन एड, शशिशेखर पांडेय अमन सोनी , कमलेश सैन,दीपक सिंघई, विक्रांत रावत,मोहन सैनी, रामलाल पटैल ,सचिन साहू आदि उपस्थित रहे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *