सीतापुर में महोली तहसील के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दो दिन पहले हुई निर्मम हत्या के अब तक खुलासे के न होने से सीतापुर के तमाम सामाजिक किसान व्यापारी व अधिवक्ता संगठनों में आक्रोश है। इस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी व मृतक के परिवारीजनों को आर्थिक मुआवजा, पत्नी को नौकरी, माता पिता के उपचार व बच्चो की शिक्षा प्रबंध आदि मांगो को लेकर नगर के विभिन्न संगठन संयुक्त रूप से लालबाग से जिलाधिकारी कार्यालय तक नारे लगाते हुए मार्च निकाला व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा राघवेंद्र की हत्या के पीछे जमीनों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाले लोगो के समूह का हाथ हो सकता है क्योकिं राघवेंद्र ने ऐसी तमाम खबरों का प्रकाशन किया था। महोली तहसील के सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारिंयों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए साथ ही निर्भीकता से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा को सरकार गंभीरता से ले। बार अध्यक्ष विजय अवस्थी ने मृतक के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की मांग की।

संगतिन किसान मजदूर संगठन की रिचा सिंह ने कहा भूमाफियाओं और प्रशाशन का खुला गठजोड़ सीतापुर में है सरकार इसकी जांच कराए। व्यापारी नेता पवन अग्रवाल, भगवती गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने कहा व्यापारी पत्रकारों के साथ है जरूरत पड़ी तो सीतापुर बंद का आह्वान किया जायेगा। सचेन्द्र दीक्षित ने कहा भृष्टाचार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। ज्ञापन देने के बाद कलेक्ट्रेट में ही संयुक्त शोक सभा की गई व दो मिनट का मौन रखकर मृतक राघवेंद्र की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन सीतापुर, जागरूक नागरिक मंच, संगतिन किसान मजदूर संगठन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, किसान मंच, रास्ट्रवादी ब्राह्मण समाज, गायत्री परिवार आदि संगठन रहे। प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा बार अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी, दिनेश त्रिपाठी, अल्पना सिंह, डॉ रिचा सिंह, सुनीला रावत, सविता बाल्मीकि, सपना त्रिपाठी, सचेन्द्र दीक्षित, श्रवण कुमार बाजपेयी, नंद लाल भूटानी, समर अग्रवाल, अहितिशाम बेग अच्छे, सुधीर शर्मा, रामप्रताप सिंह, शिवनाथ मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, राजू शाह आदि लोग रहे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *