उत्तर प्रदेश के संभल में होली के त्यौहार के दिन जुमे की नमाज और चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके अनुसार होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल लगाकर ढका जायेगा. इस बात की जानकारी एएसपी श्रीशचंद्र ने दी.

एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन परंपरागत मार्ग से निकलता है, उन सभी मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर ढका जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्दी ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

एएसपी के अनुसार चौपाई जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली ऐसी 10 मस्जिद हैं, जिनको ढकने का काम किया जाएगा. इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की गई है. इस फैसले पर दोनों ही पक्षों के लोगों ने सहमति जताई है.

इधर, संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया है. हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने की इजाजत दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने कमेटी को मस्जिद में केवल बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई कराने की अनुमति दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मस्जिद की बाहरी दीवार पर लाइटनिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन बिना किसी ढांचे को नुकसान पहुंचाए. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने ये आदेश दिया है. हाईकोर्ट के इस फैसले से मुस्लिम पक्ष यानी कि जामा मस्जिद कमेटी को बड़ी राहत मिली है. अब अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

आपको बता दें कि रमजान शुरू होने से पहले मस्जिद कमेटी ने एएसआई और प्रशासन से जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की इजाजत  मांगी थी. लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था. जिसके बाद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया, जिसपर हिंदू पक्ष ने नाराजगी जताई थी. हिंदू पक्ष ने आरोप लगाया था कि रंगाई-पुताई के बहाने मस्जिद के निर्माण में छेड़छाड़ की जा सकती है.

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *