
लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बीकेटी के कई गांवों के पास, इटौंजा के आसपास, महोना में तथा महिगवां , अर्जुनपुर, देवरीदुखरा कुम्हरावां, माल रोड रायपुर,लासा, सैरपुर उसरना रोड में इन दोनों प्लाटिंग का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है बिना जिला पंचायत से नक्शा पास करायें व मानक के विपरित प्लाटिंग की जा रही है तहसील के अधिकारीयों व लेखपालों की सांठगांठ कर धड़ल्ले से प्लाटिंग का कारोबार फल फूल रहा हैं कहीं-कहीं तो सरकारी जमीन जैसे नहर व सड़क के किनारे सरकारी जमीन को भी प्लाटिंग के अंदर कर प्लाटिंग की जा रही हैं जिम्मेदारों को इस मामले में जांच-पड़ताल कर कठोर कार्यवाहीं करनी चाहिए। इन दिनों बीकेटी तहसील क्षेत्र में फलपट्टी क्षेत्र घोषित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से ईंट भट्टों से निकल रहा जहरीला धुआं, आम के बौर के लिए नासूर बन रहा है,वहीं क्षेत्र में धड़ल्ले से प्लाटिंग की जा रही है, और हरे भरे पेड़ों को कटवाया जा रहा है ,जिससे कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप लोगों के लिए मुसीबत बनेगा।