पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब निर्माण करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार

09 लीटर मिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानिकपुर एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रुप से तिगलिया तिराहा कस्बा मानिकपुर में छापेमारी करते हुये 02 अभियुक्तों को 09 लीटर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब व ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि 13.03.2025 को सायं मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी की तिगलिया तिराहा कस्बा मानिकपुर में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बनाकर पैंकिग करके ठेके व आसपास के क्षेत्र में चोरी से बेच रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना मानिकपुर की पुलिस टीम व पहले से कस्बा मानिकपुर में मौजूद आबकारी निरीक्षक की टीम के साथ घर के अन्दर चेक किया गया, तो एक व्यक्ति अंकित यादव मौजूद मिला। अंकित यादव पूछंताछ में बताया कि यह कार्य कैलाश जायसवाल व रवि यादव करते और बेचते है। अंकित यादव को साथ लेकर दोनों ठेको पर जाकर सेल्स मैन को देखा गया तो कैलाश जायसवाल मिला और रवि यादव बाहर आकर भीड के कारण हट गये। जिन्हे पुनः उसी स्थान पर मकान मे लाया गया, जिसमें अभियुक्तगण की निशा देही पर भारी मात्रा में बिसलरी की प्लास्टिक की बोतल एक लीटर 02 अदद,किनले प्लास्टिक की बोतल एक लीटर की 02 अदद,05 लीटर की प्लास्टिक की हरे कलर की बोतल जिसमें तरल पदार्थ शराब भरा हुआ है। 66 अदद बार कोड स्टीकर सफेद रंग का जिसमें काले अक्षर से बार कोड/क्यूआर कोड अंकित है। ढक्कन प्लास्टिक खाकी व हरा रंग का जिस पर नं0 1 लिखा है। 43 अदद ढक्कन प्लास्टिक नीला कलर जिसपर अंग्रेजी में इम्पिरियल ब्लू लिखा है। 53 अदद ढक्कन काला कलर धातु का जिस पर MOHAN MECAKIL कुल 72 अदद, ढक्कन प्लास्टिक कत्था कलर जिसमें अंग्रेजी में रायल स्टेज लिखा हुआ है। कुल 41 अदद ढक्कन प्लास्टिक कलर जिस पर अंग्रेजी में ब्लंडर प्राइज लिखा है। कुल 05 अदद ढक्कन प्लास्टिक लाल कलर जिस पर अंग्रेजी में PERNOL लिखा है। 25 अदद ढक्कन प्लास्टिक नीला कलर PERNOL लिखा है। कुल 39 अदद ढक्कन प्लास्टिक पीला कलर जिसपर अंग्रेजी में MD लिखा है। कुल 27 अदद खाली कांच का अध्धा बोतल जिस पर रायल स्टेज लिखा है। 30 अदद काली बोतल कांच की जिस पर इम्पिरियल ब्लू लिखा है। कुल 09 अदद खाली बोतल कांच की जिस पर 8 PM लिखा है बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना मानिकपुर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 32/25 धारा 336/337/318/319 बीएनएस व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग विरुद्ध कैलाश जायसवाल व अंकित यादव पंजीकृत किया गया ।