
चौकीदार समेत अन्य घायल परिवार को पूरा दिन गौर थाने पर बैठाकर थानाध्यक्ष ने पहले बनाया सुलह करने का दबाव , सुलह कराने में विफल होने पर शाम को डाट फटकार चौकीदार को थाने से भगाया
थानाध्यक्ष गौर गजेन्द्र प्रताप ही पीड़ित चौकीदार का मुकदमा दर्ज करने के बजाएं, फर्जी मुकदमे में फंसाने की रच रहे साज़िश
पीड़ित दलित चौकीदार को न्याय न मिलने पर बस्ती पुलिस के कार्यों पर खड़े हो रहे सवाल
थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन एवं तेज तर्रार डी आई जी दिनेश कुमार पी की छवि धूमिल करने पर तुले
थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह की निष्क्रियता / मनमानी से पीड़ित दलित चौकीदार समेत अन्य घायल परिवारों को नही मिल रहा न्याय
सी ओ हर्रैया संजय सिंह दलित चौकीदार समेत पूरे परिवार की पिटाई मामले में दो दिनों से लगातार दे रहे मुकदमा दर्ज करने की झूठी सूचना
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकचई में डियूटी के दौरान दलित चौकीदार समेत पूरे परिवार की पिटाई से जुड़ा मामला ।