महोबा। जनपद महोबा में होली के उल्लास में किसी तरह की अराजकता न फैले, इसके लिए पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा की यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़कों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गतिमान बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी यातायात पुलिस महोबा, सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के प्रमुख तिराहों, महत्वपूर्ण स्थलों में बैरियर लगाकर होली में हुडदंग करने वालों की चेकिंग की गई । नशे में गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम कसने के लिए हर चौराहे पर पुलिस की पैनी निगरानी रही। ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई और होली में सड़कों में हुडदंग कर भर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जनपदीय यातायात पुलिस का मुख्य फोकस शराब पीकर वाहन चलाने, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर रहा । पुलिस टीम द्वारा इन पर नियमानुसार की है साथ ही ऐसे सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *