उत्तर प्रदेश

फिर पटेल ने जोबट भगोरिये में बाजी मारी

BY adminaajki

90 से अधिक ढोल हजारो की भीड़ रही पटेल की गैर में तो विक्रांत की कोशिश टाय टाय फीस नजर आई

अलीराजपुर। गुरुवार को जिले के जोबट में आखरी भगोरिया जमकर भराया तो नेताओ ने भी अपनी-अपनी ताकत दिखाई।भगोरिये की इस जोर आजमाइश में कांग्रेस से विधायक सेना पटेल,महेश पटेल ने बाजी मारली जिनकी गैर में कोई 90से अधिक ढोल-मांदल के साथ हजारो आदिवासी ग्रामीणजन जमकर थिरकते नजर आए वही महेश पटेल ने मांदल बजाई तो सेना पटेल ने मांदल की सुर में थाली बजाकर ताल मिलाई वही भाजपा ने भी अपनी गेर निकाली तो उसमें सांसद अनिता चोहान ओर विशाल रावत ने उपस्थिति दर्ज करवाई
सबसे बड़ी चर्चा भगोरिये में शामिल हुए झबुआ विधायक और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की हो रही है जिन्होंने कांग्रेस विधायक ओर जिला कांग्रेस को छोड़कर कांग्रेस से निष्काषित बागी कांग्रेसियों के साथ भगोरिया गेर निकली परन्तु विक्रांत भूरिया की यह गेर भगोरिया टाय टाय फीस तब नजर आया जब बहुत ही कम लोग इसमें शामिल हो पाये ओर ज्यादात्तर कांग्रेस विरोधियों की उपस्थिति विक्रांत भूरिया के साथ दिखी।उलेखनीय है कि गत दिनों महेश पटेल ने झबुआ में आदिवासी विकास परिषद का सामाजिक ढोल प्रतियोगिता भगोरिया उत्सव का कार्यक्रम रखकर उसमें झबुआ में 100 से अधिक ढोल-मांदल वालो को इक्कठा कर दिया था उसी से झल्लाये विक्रांत ने जोबट में आकर पटेल बंधुओ को जबाब देने की कोशिश की परन्तु उसमें वे सबसे ज्यादा विफल दिखे जो न तो भीड़ ओर नही ज्यादा ढोल अपने भगोरिये स्थल तंबू में इक्कठा कर पाये।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *