
हालत गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर
फतेहपुर बिंदकी तहसील के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में भाजपा कार्यकर्ता अजीत सैनी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है कानपुर एमएलसी अरुण पाठक के निजी सहयोगी अजीत सैनी के साथ यह घटना हुई। शनिवार को सुबह 10 बजे के आसपास अजीत सैनी अपने परिवार के सदस्यों के साथ रेवाड़ी बाजार से सामान लेकर बाइक से घर के पास खड़े थे इसी दौरान गांव के पड़ोसी नितिन पुत्र मोहनलाल ने खड़ी बाइक पर टक्कर मार दिया। इसके बाद कई लोगों ने मिलकर बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई कर लाठी डंडों और धार डार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया, हमलवालों ने बीच बचाव करने आई घायल की मां और परिवार के सदस्यों के साथ भी घर में घुस कर मारपीट की। घटना में गंभीर रूप से घायल भाजपा कार्यकर्ता अजीत सैनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल में घायल को रेफर किया गया है। घायल की मां सरिता देवी ने थाना कल्याणपुर में शिकायत दर्ज कराई है थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।