श्रद्धा, भक्ति और आस्था का महासंगम,छिटनापुर में भक्ति का ऐतिहासिक आयोजन, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बाराबंकी (सुबेहा): बाराबंकी के थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम छिटनापुर में इन दिनों श्रद्धा, भक्ति और आस्था का महासंगम देखने को मिल रहा है। गांव की पवित्र धरती पर धार्मिक आयोजन का ऐसा अद्भुत दृश्य उपस्थित हुआ है, मानो स्वयं देवता इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनने के लिए अवतरित हो गए हों।
शोभायात्रा का भव्य आरंभ: श्रद्धा का अद्भुत दृश्य क्षेत्रवासियों केसमक्ष प्रस्तुत हुआ।सुबह की पहली किरण के साथ ही छिटनापुर में भक्ति का माहौल चरम पर पहुंच गया। सिर पर कलश धारण किए महिलाओं की लम्बी कतारें, गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरा क्षेत्र “हर-हर महादेव” और “राधे-राधे” के जयघोष से गूंजायमान हो उठा।
यह भव्य शोभायात्रा छिटनापुर से प्रारंभ होकर विशंभर सराय चंदेल होते हुए सुबेहा कस्बे तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर गली, हर सड़क भक्ति के रंग में रंगी दिखाई दी।
इस धार्मिक आयोजन का मुख्य आकर्षण 17 मार्च से प्रारंभ होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा है। इस पावन कथा में पूज्य जिद्दी बाबा के मुखारविंद से अमृतमयी कथा प्रवचन होगा।
प्रमुख झांकियां एवं विशेष आयोजन: 17 मार्च: गणपति जी की भव्य झांकी — श्रद्धालुओं को गणपति बप्पा की दिव्य उपस्थिति का आभास होगा। 18 मार्च: महाश्मशान में महाकाल की भस्म आरती — भक्तों के रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य। 19 मार्च: महाकाली का तांडव नृत्य — शक्ति का भव्य रूप प्रस्तुत किया जाएगा। 20 मार्च: मुत्तू स्वामी की हास्य झांकी — भक्तों को ठहाकों से सराबोर कर देगी। 21 मार्च: राधा-कृष्ण की फूलों की होली — भक्तिमय रंगों से सराबोर करने वाला आयोजन। 22 मार्च: श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह — दिव्य वातावरण में शुभ विवाह की भव्य प्रस्तुति। 23 मार्च: सुदामा-भगवान द्वारकाधीश का मिलन — दोस्ती और भक्ति का भावनात्मक संगम।
प्रत्येक दिन भक्तिमय झांकियां, संगीतमय कथाएं और आध्यात्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के हृदय को भक्ति-भाव से भरने के लिए तैयार हैं।
शोभायात्रा के इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, युवा नेता और गणमान्य व्यक्तित्वों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इनमें प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार शुक्ला, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, महेंद्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन, रवीश सिंह, अभय सिंह, अविनाश द्विवेदी, विश्वनाथ द्विवेदी, युवा नेता साहिल सिद्दीकी, सुशील सिंह, दिनेश यादव, साहब शरण यादव, गुरबख्श गुप्ता, मोहित तिवारी, शंकर द्विवेदी, पंडित अखिलेश मिश्रा, रिंकू तिवारी सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
ग्राम छिटनापुर की जग जननी समिति ने समस्त भक्तजनों से निवेदन किया है कि वे सपरिवार इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनें, भक्ति के इस महासंगम में डुबकी लगाएं और अपने जीवन को कृतार्थ करें।