फतेहपुर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिन पेट्रोल पंपों में 01 किमी पहले साइन बोर्ड पेट्रोल पंप)अभी तक नहीं लगा है को जल्द से जल्द लगवाना सुनिश्चित करे। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे कानपुर व पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बक्सर मोड़ का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराए । उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप छात्र/छात्राओं की सुरक्षा संबंधित मामलों के देखभाल के लिए जिन विद्यालयों में विद्यालययान सुरक्षा समिति का गठन अभी तक नहीं हुआ है , का जल्द से जल्द गठन करा लिया जाय, साथ ही नियमानुसार बैठकें व जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित कराए जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में अनफिट वाहनो का संचालन किसी भी दशा में न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखें, एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त स्कूलों के प्रबन्धक प्रधानाचार्यों को अनिवार्यता 15 दिनों के अन्दर स्कूली वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र इत्यादि प्रपत्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये है तथा फिटनेस व परमिट सामाप्त 142 विद्यालयीय वाहनों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर के प्रतिनिधियों को प्राप्त कराते हुये संबंधित विद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये गये, कि फिटनेस समाप्त वाहनों जिनके पंजीयन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, फतेहपुर द्वारा निलम्बित कर दिये गये, ऐसे वाहनों को 15 दिवस के अन्दर मानक के अनुरूप प्रपत्र पूर्ण करा कर फिटनेस प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अवधि 15 दिनके अन्दर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त न करने वाले विद्यालयीय वाहनों के विरूद्ध पंजीयन निरस्त की कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये गये। ड्राइवर के स्वास्थ्य चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। विद्यालयों के आस–पास की मार्गो में आवश्यकतानुसार संकेतक व ब्रेकर लगाए जाय। उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही नाबालिको द्वारा वाहन चलाते पकड़े जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यालयों में बिना हेलमेट कोई भी कर्मचारी न आए, के लिए आरटीओ रोस्टर बनाकर प्रवर्तन की कार्यवाही नियमानुसार करे। सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मध्यमो से प्रचार–प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, क्षेत्राधिकारी यातायात, एन0एचआई0 रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात, समिति के सदस्य श्री अशोक तपस्वी, सहित संबंधित उपस्थित रहे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *