चित्रकूट। राज्य सरकार की मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में वर्ष 1996 से वर्ष 2022 तक अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में बरामद किये गये अवैध मादक पदार्थों के निस्तारण(विनिष्टीकरण)करने हेतु अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में उच्च न्यायालय इलाहाबाद दिनाँक 30.07.2024 पारित आदेश के निर्देशन में न्यायालय विशेष न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 एक्ट चित्रकूट के आदेश दिनांक 24.01.2025 के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 21.03.2025 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,प्रभारी रिट सेल वीर प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी खोह सत्यमपति त्रिपाठी,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह,प्रधान लेखक मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार व प्रधान लेखक मुख्य आरक्षी नवल किशोर की उपस्थिति में थाना कोतवाली कर्वी के 88 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमों में कुल 711 किलो गांजा, 03 मुकदमों में 50 ग्राम चरस,12 मुकदमों में 01 किलों 270 ग्राम स्मैक तथा 1500 नशीली गोलिया एवं थाना राजापुर के 29 मुकदमों में कुल 75 किलों गांजा, 04 मुकदमों में 136 ग्राम अफीम, 04 मुकदमों में 03 किलों 96 ग्राम स्मैक तथा 910 नशीली गोलियों को पुलिस लाइन परिसर एल्वीनेटर मशीन के अंदर डालकर जलाकर विनिष्टीकरण कराया गया।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *