उत्तर प्रदेश

सच का बोल बाला और झूटो का मुंह काला

BY adminaajki

बुरहानपुर. जिले में झिरी गांव स्थित नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना में शुक्रवार को डेलीगेट चुनाव सम्पन्न हुए, इस चुनाव में ठाकुर शिवकुमार सिंह किसान हितैषी पैनल ने एक तरफा जीत हासिल करके एक बार फिर इतिहास रच दिया है, दरअसल ठा. हि. पैनल को गन्ना उत्पादक किसानों ने विश्वास जताकर चुनाव में जीत दिलाई है, कुल 9 में से 7 डेलीगेट को भरपूर वोट मिले हैं, जबकि इस चूनाव में शुगर कारखाना पर ताला लगाओ पैनल को केवल दो ही जगहों वोट मिल पाए हैं।

किसान हर्षित सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया इस बार डेलीगेट चुनाव में कि जो अफवाह फैलाई जा रही थी, वह महज अफवाह साबित होकर रह गई, दरअसल सत्ताधारियों ने इस चुनाव में मां बेटे आमने-सामने मैदान में हैं, आपस में खटास पड़ गई है, इस तरह के शब्दों का उपयोग किया था, लेकिन मां ने बेटे आदित्यवीर को वोट देकर ममता की मिसाल पेश की है, उन्होंने बेटे को जीत दिलाकर अपना फर्ज निभाया, ठाकुर तारिका सिंह ने बेटे आदित्यवीर सिंह को ही वोट डाला है, बेटे को 7 सीट मिली है। जिसको लेकर एक तरफ जीत हुई है। किसानों ने जिस तरह से एक तरफ जीत दिलाकर एक बार फिर से किसान हितेषी ठाकुर शिवकुमार सिंह द्वारा बनाई गई शुगर फैक्ट्री को बनाए रखने के लिए अपना पुरजोर जोर लगाया है। उसी के लिए सभी किसानों का पैनल ने आभार माना है।

मंजारोद कलां में भी ठाकुर पैनल में जीत दर्ज कराई है, ठाकुर देवेश्वर सिंह ने मंजारोद कलां से सुखलाल खानु को जीत दिलाई है.

ठाकुर किशोरीदेवी जी ने सभी किसानो को बधाईया प्रेषित की है, उन्होंने गन्ना उत्पादक किसानो का आभार व्यक्त किया है, उनका कहना है कि यह जीत स्वर्गीय ठाकुर शिवकुमार सिंह जी को समर्पित है.

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *