
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग उ0नि0 रमेश यादव के मार्गदर्शन में आरक्षी रविन्द्र द्वारा खोये हुए मोबाइल को खोजकर मोबाइल स्वामी को सकुशल सुपुर्द किया। अवगत कराते चले कि दिनाँक 01.03.2025 को आयुष साहू पुत्र राज किशोर निवासी पंचमपुर थाना नरैनी जनपद बांदा चौकी परिक्रमा मार्ग पर द्वारा सूचना दी कि परिक्रमा करते समय मेरा मोबाइल खो गया इस पर आरक्षी रविन्द्र द्वारा परिक्रमा मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो व्यक्ति का मोबाइल परिक्रमा पथ के पास गिरा हुआ मिला। मोबाइल को देखकर व्यक्ति पहचान गया,इस पर व्यक्ति द्वारा चित्रकूट पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।