सीएचसी और 100 बेड अस्पताल की देखी स्वास्थ्य सेवाएं, साफ सफाई के दिये

बाराबंकी, बुधवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व सीएमओ ने सिरौलीगौसपुर सीएचसी व 100 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीएचसी में बने दवा भण्डार का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें एक्सपायर दवा मिली इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। और आदेश दिया कि एक टीम गठित कर इसकी जांच की जाए तब तक इसमें ताला लगाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग समय से अस्पताल पहुँचे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जिन पैसों को आम जनता के लिए खर्च कर रही है उसका सीधा लाभ आम जनता को मिलना चाहिए किसी भी प्रकार की दवाइयां बाहर से ना लिखी जाए और दिन में जितने भी मरीजों को दवाइयां दी जाती हैं डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची के साथ अलग रजिस्टर पर भी दवाइयों की डिटेल्स होनी चाहिए। दूसरी तरफ संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर परिसर में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी साफ हो जानी चाहिए जिससे आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो और संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किचन की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों के पर्चे पर डॉक्टर के हस्ताक्षर व मुहर अवश्य होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सिरौलीगौसपुर तहसील का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर
तहसील परिसर का निरीक्षण किया। तहसील परिसर में आवासीय भवनों को सही करवाने के साथ परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। परिसर में जनरेटर व वाटर कूलर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वसूली के विषय में जानकारी ली। साथ ही बड़े बकायेदारों की सूची बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए।
परिसर के पीछे बने तालाब का सुंदरीकरण कराने की बात कही।

सिरौलीगौसपुर ब्लॉक का डीएम ने किया निरीक्षण, योजनाओं की ली जानकारी

जिलाधिकारी ने बुधवार को ब्लॉक सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया। नवीन भवन परिसर को देखा। जिलाधिकारी ने मनरेगा की फाइलों का निरीक्षण किया। टेंडर फॉर्म का पैसा वापस करने के निर्देश दिये। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के विभिन्न उत्पादों के विषय में जानकारी ली और उनकी अधिक से अधिक बिक्री हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दिव्यांग चंदन और ननकू ने जिलाधिकारी से इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को इलेक्ट्रिक साइकिल दिलाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिसर में बनी कैंटीन को भी देखा, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय पहुँचे और अपने पटल के कार्यों को संपादित करें।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *