बुलंदशहर में शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. ककोड़ थाना क्षेत्र में ककोड़-झाझर मार्ग पर ईको कार और बाइक के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि सभी शादी समारोह से हलवाई का काम कर लौट रहे थे. मृतक की पहचान दस्‍तरा निवासी रिंकू, सचिन और सीकरी निवासी डब्‍बू के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद ईको चालक मौके से फरार हो गया.

शादी समारोह से घर लौटते समय हुआ हादसा

बताया गया कि दस्तूरा गांव के रहने वाले रिंकू पुत्र राजवीर और सचिन पुत्र चरन सिंह हलवाई का काम करते थे. सचिन का साला डब्बू पुत्र छोटेलाल निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर भी हलवाई का काम करता था. गुरुवार तीनों बाइक से नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र थिरथली गांव एक शादी समारोह में खाना बनाने गए थे. तीनों बाइक से शुक्रवार तड़के घर लौट रहे थे. जैसे ही वह बुलंदशहर-ककोड़ मार्ग पर पहुंचे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक में पीछे से टक्‍कर मार दी.

जीजा-साले की मौत 

हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक, बाइक सवार तीनों युवकों में एक ने हेलमेल लगा रखा था. ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. ईको कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. चालक की पहचान की जा रही है. जीजा-साले की एक साथ मौत होने पर परिजन सहम गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *