समाजसेवी संस्था ने पीएम श्री विद्यालय में बांटा पोषण किट

चित्रकूट। जिले की अग्रणी समाज सेवी संस्था विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा के डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में निःशुल्क फ्रूट जूस एवं च्यवनप्राश वितरण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल शिक्षक विद्यासागर सिंह ने कहा कि पोषण और संरक्षण हमारी संस्कृति का मुख्य पहलू है। हमारी संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः, जियो और जीने दो पर आधारित है। पश्चिम के योग्यतम के उत्तरजीविता की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह भाव ही कुपोषण पैदा करता है।हमारे यहां पर्यावरण, पारिस्थितिकी, भूगोल एवं विचार में हमेशा एक तादात्म्य स्थापित करने वाली विचारधारा की प्रधानता रही है। परंतु हमने पश्चिम का अंधानुकरण किया और आज कुपोषण के भयावह खतरे को झेल रहे हैं इसलिए अपनी परंपरा, अपनी जलवायु,अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए लोक से शास्त्र तक हमें गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा, स्वदेशी की तरफ लौटना होगा, अपने को पहचानना होगा। इसी से कुपोषण के खतरे से मुक्त हुआ जा सकता है। विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने बताया कि विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट एवं महोबा जनपद में तंबाकू नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया है साथ ही चित्रकूट एवं आसपास क्षेत्र में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण सहयोग कार्यक्रमों का विगत 3 वर्षों से लगातार क्रियान्वयन करते हुए एनीमिया एवं हीमोग्लोबिन जैसी समस्या से निजात पाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। डाॅ प्रभाकर सिंह के द्वारा इस समय किचन गार्डन, पोषण वाटिका, गृह वाटिका इत्यादि प्रकल्पों के माध्यम जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी त्रिपाठी ने कार्यक्रम में सहयोग हेतु विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट एवं डाबर इंडिया के प्रति कृतज्ञापित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में विकास पथ सेवा संस्थान चित्रकूट द्वारा डॉक्टर प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सभी छात्र एवं छात्राओं को डाबर च्यवनप्राश, फ्रूट जूस तथा डाबर हाजमोला नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका रचना यादव ,सुशीला पांडेय सरला सिंह सियाराम ,गरिमा सिंह प्रियंका ,ममता, समाजसेवी लवलेश सिंह सभासद शंकर यादवआदि का सराहनीय योगदान रहा।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *