मोहल्ले वासियों ने शासन प्रशासन से की समस्या निराकरण की मांग

चित्रकूट। सोंचा था कि हमारा मोहल्ला नगर पालिका में आ गया है अब हमारे दुर्दिन खत्म हो जाएंगे लेकिन नगर पालिका में शामिल हुए 2 वर्ष बीत गए अभी तक हमारे वही दुर्दिन हैं जो पहले हुआ करते थे। यह कहना है नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी विस्तारित क्षेत्र वार्ड नंबर 7 कांशीराम नगर के निवासियों का है।मोहल्ले के गंगा प्रसाद सावित्री साहू लक्ष्मी देवी शिवम मिश्रा रविंद्र कुमार मिश्रा दिनेश साहू भैयालाल चेतना राजपूत योगेंद्र सिंह ने कहा कि कांशीराम नगर वार्ड का यह मोहल्ला अग्रसेन नगर पालिका की उपेक्षा का शिकार है । बनकट रोड से पश्चिम की ओर जाने वाले मार्ग में लगभग 100 मी कच्ची सड़क है इस सड़क में जल भराव की समस्या करीब 1 साल से बनी हुई है जल भराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, छोटे-छोटे वृद्ध जन इसी जल भराव के मार्ग से गुजरते हैं जिससे खतरा बना रहता है ।
बताते हैं कि इसमें जलचर जीव जंतु सर्प बिच्छू आदि कीड़े मकोड़े भी हैं ।इसके अलावा गंदे जल भराव से दुर्गंध आती है , जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका है ।
इस समस्या के निराकरण के लिए मोहल्ले वासियों ने अपने वार्ड सदस्य राजा साहू से भी कई बार अनुरोध किया उन्होंने बोर्ड की मीटिंग में इस समस्या के समाधान की बात तो रखी है लेकिन समस्या जस की तस बनी है।जब इस संबंध में वार्ड मेंबर राजा साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इसके निर्माण के लिए बोर्ड की बैठक में लिखित तौर पर प्रस्ताव दे दिया है जब बजट आ जाएगा इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।उन्होंने मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस समस्या के समाधान कराने की बात कही है।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *