संवाददाता सकरन विकासखण्ड सकरन के खण्ड विकास अधिकारी के कुशल दिशा निर्देश व शक्ति के चलते विकासखंड सकरन में हो रहे एक से एक अच्छे सराहनीय कार्य ताजा मामला ग्राम पंचायत मजलिसपुर के प्राथमिक विद्यालय का है जो देखने से लगता है कि यहां पर खण्ड विकास अधिकारी के कुशल दिशा निर्देशन में मानक के अनुरूप कार्य हुआ है जब ग्रामीणों से इस पर बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया की प्रधान व सचिव के सहयोग सेवा, खण्ड विकास अधिकारी सकरन के कुशल दिशा निर्देशन में लगातार ग्राम पंचायत में अच्छे कार्य व सामाजिक कार्य हो रहे हैं जिससे हम लोगों को काफी प्रसन्नता है प्राथमिक विद्यालय में जितने भी कार्य कराए गए हैं कायाकल्प के तहत सभी कार्य सराहनीय है ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी व एपीओ सकरन की प्रशंसा और ग्रामीणों ने मांग की खण्ड विकास अधिकारी सकरन इसी तरह अपने कुशल दिशा निर्देशन में हुआ लगातार सतत निरीक्षण करते रहें और विकासखंड में होने वाले सरकारी कार्यों में सत प्रतिशत सरकार की नियमों का व सरकार की जीरो टॉलरेंस का पालन होता रहे

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *