प्राथमिक विद्यालय रजवारा में महिलाओं का हुआ सम्मान

ललितपुर। प्राथमिक विद्यालय रजवारा में वार्षिकोत्सव को महिला स्पेशल दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी, सीओ अभय नारायण, महिला सदस्य अनुपमा जैन, शिक्षिका ऋचा अग्रवाल, दर्शन सराफ व समाजसेविका अर्चना अग्रवाल आदि सशक्त महिलाएं उपस्थित रही। आबकारी निरीक्षक ने सशक्त एवं स्वयं निर्णय वाली निर्णय लेने वाली महिला बने जागरूकता का संदेश दिया एवं बच्चों की कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गई कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी है। एडीएम ने शुद्ध पेयजल एवं जल संचयन आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं नमामि गंगे जल परियोजना के बारे में विशेष विस्तार से बताया एवं बच्चों को उनके द्वारा किताबें वितरित की गई। सभी बच्चों को जल संचयन एवं जल के उपयोग पर शपथ दिलाई गई एवं बच्चों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन की प्रशंसा की। जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक से दूर रहो, करो योग रहो निरोग, निपुण विद्यालय एवं सरस्वती वंदना, चलो प्रयागराज ऐगिरी नंदिनी, होली आदि कार्यक्रम में बच्चों ने खूब रंग बिखेरे एवं मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक नीलम जैन द्वारा आबकारी निरीक्षक, एडीएम की धर्मपत्नी के अलावा सभी महिला सदस्यों का सम्मान किया। इस दौरान पत्रकार प्रदीप रिछारिया, सौरभ गोस्वामी, ग्राम प्रधान सुमन राय, प्रधानाध्यापक प्रीति गुप्ता, नीलम गुप्ता, तेजिन्दर कौर, ज्योति व्यास, शोभना शांडिल्य के अलावा प्राथमिक विद्यालय रजवारा की शिक्षिकाएं अंजलि तिवारी, मंजू, ज्योति, नीता, शिक्षामित्र रूपांता, सीमा आदि उपस्थित रही। पूर्व एसएमसी अध्यक्ष धर्मसिंह कुशवाहा को उनके अच्छे कार्य के लिए नवनिर्मित अध्यक्ष बबलेश राय एवं नेहा जैन ने सम्मानित किया।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *