उत्तर प्रदेश

अब गांव गांव में लगेगी पीडीए जन चौपाल

BY adminaajki

समाजवादी युवजन सभा व छात्र सभा की संयुक्त रूप से मासिक बैठक में बनी रणनीति

ललितपुर। समाजवादी युवजन सभा एवं छात्र सभा की मासिक बैठक सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। वहीं जिला प्रभारी मुकेश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में पीडीए जन चौपाल को गांव गांव में लगाने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी ने बताया की बैठक का मुख्य एजेंडा पीडीए जन पंचायत को सेक्टर वार गांव गांव करवाना है और 2027 से पहले विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। वहीं समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा वार जन पंचायत आयोजित कर लोगों तक समाजवादी पार्टी के विचारों और नीतियों को पहुंचाने का काम करें, जिससे आने वाले 2027 के चुनाव में जनता सजग होकर के अपना वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में डाले। इस मौके पर पुष्पेन्द्र सिंह, आकिब मंसूरी, सहरोज खान, करन सिंह पटेल, राम प्रताप सिंह, आरिफ़ मंसूरी, अंकुश यादव, अनुराग यादव, सिकंदर मंसूरी, गोलू यादव, कृष्ण पाल यादव, राजा यादव, जय सिंह यादव, राजेश कुशवाहा, पूरन लाल कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, अभि जैन, प्रवीण ग्वाला, ओमप्रकाश कुशवाहा, मनीराम पाल, अमन मंसूरी, शाहरूख मंसूरी, रिजवान खान, शमीर खान, नसीम मंसूरी, अभिषेक रैकवार, चन्दन कुशवाहा, रामनिवास अहिरवार, रवि खटीक, प्रमोद कुशवाहा, लाखन पटेल, दिनेश कुशवाहा, निक्की यादव, राघवेन्द्र यादव, प्रदीप प्रजापति, दीपक सेन, फूलसिंह यादव, अंगद यादव, राघवेन्द्र यादव, नरेंद्र सिंह यादव, जितेन्द्र यादव, आजाद सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *