ऋण मुक्ति शिविर का हुआ आयोजन

ललितपुर। पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय झांसी के तत्वाधान में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। झांसी मंडल प्रमुख राजीव बंसल ने बताया कि इस विशाल ऋण मुक्ति शिविर को 12 प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया है। जिनमें झांसी जिले में बंगरा, गुरसराय, बबीना, पूँछ एवं चिरगांव, ललितपुर, जखौरा, मडावरा, पूराकलां और बानपुर, जालौन जिले में उरई तथा महोबा जिले की महोबा शाखा के साथ मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों की सभी शाखाओं में आयोजित किया गया है। इस विशाल ऋण मुक्ति शिविर का प्रमुख उद्देश्य उन सभी ऋण खाता धारकों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने किसी भी कारणवश अपने ऋण खातों की मूल राशि और ब्याज का भुगतान नहीं किया है और उनके द्वारा लिए गए ऋण की राशि को चुकाने के लिए एक मुश्त समाधान उपलब्ध कराना है। इन ऋण खाता धारकों और इनके परिवार के चेहरों पर राहत भरी मुस्कान को वापिस लाना हमारे बैंक का प्रमुख ध्येय है। इसलिए बैंक ने अपनी टैग लाइन ही रखी है एक मुश्त समाधान और जीवन भर मुस्कान। आगे बताया कि यह विशाल मेगा ऋण मुक्ति समाधान कार्यक्रम सभी प्रकार के ऋणों के बकायेदारों के लिए है और इसमें सभी प्रकार के ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और इस एक मुश्त समाधान शिविर में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ उठाया। इस भारी भीड़ को देखते हुए लगता है कि बैंक के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति में अग्रणी, हमारा झांसी मंडल, इस क्षेत्र के लिए प्रधान कार्यालय निर्धारित लक्ष्य को भी शीघ्र ही प्राप्त कर लेगा। इस मेगा ऋण मुक्ति शिविर में प्रधान कार्यालय से पधारे हुए उप महाप्रबंधक श्री रजनीश पाण्डे जी की गरिमामय उपस्थिति रही। इस ऋण मुक्ति शिविर में ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह मेगा आयोजन काफी सफल रहा और हमारा बैंक, ग्राहकों के लिए इस प्रकार के एक मुश्त समाधान अभियानों को समय-समय पर आयोजित करता रहता है ताकि ग्राहकों को बैंक द्वारा ऋण चुकाने संबंधी रियायतों का लाभ मिल सके। कहा कि बुंदेलखंड में किसान पहले कभी प्राकृतिक आपदाओं के कारण काफी समस्याओं से घिरा हुआ था लेकिन इस मेगा ऋण मुक्ति समाधान में उनकी सहभागिता और उत्साह देख कर लगता है कि वे अपने ऋण को चुकाने के लिए काफी गंभीर हैं। इस दौरान मंडल प्रमुख राजीव बंसल, उप महाप्रबंधक रजनीश पाण्डे, उपमंडल प्रमुख धीरेन्द्र शशि, मुख्य प्रबंधक शोभित खरे, अद्वैत सेठ, शशिकांत सविता, एलडीएम रंजीत कुमार सहित सभी शाखा प्रमुखों ने सहभागिता की।