उत्तर प्रदेश

जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

BY adminaajki

जनपद चित्रकूट में मुख्यालय से लेकर गांव कस्बों में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई है। धर्म नगरी चित्रकूट में चौपाई के जुलूस में लोगों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाए… और होली के पारंपरिक गीतों पर थिरकते नजर आए।जुलूस के दौरान घरों की छतों और बालकनियों से महिलाओं ने श्रद्धालुओं पर गुलाल फेंककर माहौल को और रंगीन बना दिया।शहर में रंगों की बौछार के बीच हर कोई उत्साहित नजर आया।वहीं त्यौहार को देखते हुए जनपद में पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *