जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती सत्य वीर सिंह के राशन वितरण आदेश को ठेंगा दिखा रहा कोटेदार महेश कुमार

हिंदू धर्म का पावन पर्व होली का त्योहार बीत जाने के बाद कोटेदार महेश कुमार ने नहीं वितरण किया राशन व चीनी
राशन व चीनी का वितरण होली त्योहार में ना होने से कार्ड धारकों में आक्रोश – सूत्र
आक्रोशित कार्ड धारक कभी भी कोटेदार महेश कुमार के खिलाफ खोल सकते हैं मोर्चा – सूत्र
आपूर्ति निरीक्षक हर्रैया की मिली भगत से सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा कोटेदार महेश कुमार
होली त्योहार में गरीब परिवार / अंत्योदय कार्ड धारको के लिए सरकार ने निःशुल्क राशन के साथ सस्ते दामों पर चीनी वितरण करने का दिया आदेश
कोटेदार महेश कुमार के मनमानी / लापरवाही से गरीब परिवारो को / अंत्योदय राशन कार्ड धारको को बाजार से महंगे दामों पर खरीदना पड़ा चीनी
आखिर क्यों ? कोटेदार महेश कुमार गरीब परिवारों / अंत्योदय कार्ड धारको को राशन वितरण में कर मनमानी
ग्राम पंचायत में 111 अंत्योदय राशन कार्ड एवं 372 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण की कोटेदार महेश कुमार की है जिम्मेदारी
बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्म सिंहपुर ऊर्फ महाराजगंज में होली त्योहार मे राशन व चीनी वितरण न होने से जुड़ा मामला ।