फतेहपुर- आज दीवानी के न्यायालय परिसर में एडीजे अजय सिंह के तत्वावधान में एक बैठक आहुत की गई।इस बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त डी0जी0सी0/ए0डी0जी0सी0, थाने के पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर की एक संयुक्त बैठक आज दिनांक 18.03.2025 को समय सायं 04 बजे आहूत की गयी।संयुक्त निदेशक एस0पी0 तिवारी, डी0जी0सी0 अनिल दुबे, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, रघुराज सिंह, ए0डी0जी0सी0 देवेश श्रीवास्तव व न्याय रक्षक चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल,अमित कुमार तिवारी, न्याय रक्षक डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, शिव सौरभ मिश्रा, न्याय रक्षक असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अशोक कुमार मिश्रा, न्याय रक्षक असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सुश्री रोशनी उमराव के साथ समस्त थाने के पैरोकार व न्यायालय में नियुक्त कोर्ट मोहर्रिर के साथ गवाहों की उपस्थित व उनका साक्ष्य संकलन कराये जाने हेतु उचित निर्देश दिये गये।कुछ गवाहों में उपस्थित आने पर डी0जी0सी0(क्रिमनल) व एस0पी0ओ0 /ए0पी0ओ0 द्वारा उनका बयान अंकित न कराये जाने में अत्यन्त खेद व्यक्त किया और यह निर्देश दिया गया कि यदि गवाहों की सख्या कम होती है तो नालसा द्वारा स्थापित एल0ए0डी0सी0एस0 सिस्टम स्थापित करने का उद्देश्य विफल हो जायेगा।श्री अजय सिंह प्रथम अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा इस सन्दर्भ का एक पत्र अभियोजन निदेशालय, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक फतेहपुर/एस0पी0ओ0, ज्वाइन्ट डायरेक्टर अभियोजन को एक कडा पत्र लिखकर गवाहों की सन्दर्भ की उपस्थित कडे निर्देश जारी किये गये।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *