-दुर्घटना के बाद भी अवैध मटन की दुकान बरकरार

खागा फतेहपुर। नियम कायदों पर सख्त योगी सरकार की सख्ती खागा बाईपास में संचालित अवैध मटन की दुकानों पर चाबुक चलाने में फेल साबित हो रही है इसे प्रसाशन के अनदेखी कहे या अवैध मटन दुकानदारों का पावर लेकिन खुलेआम खून की छीटें बिखेरती अवैध मटन की दुकाने आस्था को तार तार करने के साथ साथ अब मौत का पैग़ाम भी देने लगी है।खागा नगर के पूर्वी बाईपास पर नगर पंचायत की सीमा के अंदर हाईवे किनारे झोपड़ी में खुली मटन की अवैध दुकान के सामने मटन खरीदने वालो की भीड़ के चलते बीते दिनों मोटर साइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो गया गनीमत यह रही की पीछे कोई बड़ा वाहन नहीं था वरना घायल को जान से हाथ धोना पड़ता, लोगो की माने तो दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने घायल को किसी प्रकार इलाज हेतु भेजा इसके बाद कुछ लोगो ने झोपड़ी में खुली अवैध मटन दुकानदार को इसका दोषी बताया तो वह झगड़ा में आमादा फसाद होने लगा।

मालूम हो कि तीन माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम अजय पांडेय और ईओ देवहूति पांडेय की के नेतृत्व में मटन की दुकानों के लाइसेंस और मानक को लेकर अभियान चलाया गया था जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने लाइसेंस लेकर मानक युक्त दुकाने खोल भी ली थी लेकिन एसडीएम अजय पांडेय का ट्रांसफर हो जाने के बाद कुछ घाघ लोग फिर से बिना लाइसेंस मानक विहीन अवैध दुकाने हाईवे की पटरी पर सजा कर बैठ गए जिसके चलते लोगो की आस्था तार तार हो रही है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *