No Image

कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की इन तस्वीरों का आखिर जिम्मेदार कौन सचिव, प्रधान

बिसवां /सीतापुर

विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत महमूदपुर में चारों तरफ भ्रष्टाचार का साम्राज्य फैला हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं में हुआ है चारों तरफ मनरेगा से लेकर वित्त के कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली भी की गई है लेकिन जिम्मेदार मौन है आखिर इनका संरक्षण किसका प्राप्त है ग्रामीणों से जब बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं में सचिव प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक ने मिलकर लाखों का भ्रष्टाचार किया है ताजा मामला कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र जो की महमूदपुर में बना है उसकी तस्वीर भ्रष्टाचार की चिक चिक कर गवाही दे रही हैं चारों तरफ भ्रष्टाचार के साम्राज्य से ग्राम पंचायत कर रही है लेकिन जिम्मेदारों को कुछ भी दिखाई नहीं देता है आखिर ग्रामीणों से जब मीडिया टीम ने स्वयं जाकर देखा तो भौंचक्की रह गई सामुदायिक शौचालय कच्चे चक मार्ग इंटरलॉकिंग नाली निर्माण रंगाई पुताई आदि के नाम पर लाखों का भारी बजट निकाल कर आपस में जिम्मेदारों ने किया है बंदर बांट ग्राम पंचायत में सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही गिर गई क्योंकि जिम्मेदारों के संरक्षण में भ्रष्टाचार का यह पौधा फल फूल रहा है आखिर कब तक सरकार की योजनाओं को जिम्मेदार भ्रष्टाचार करके फेल करते रहेंगे वहीं पर सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में जो गाड़ी चालक था उसने बहुत बड़े आरोप सचिव व प्रधान पर लगाए उसका कहना है कि मेरे द्वारा ड्राइवरी व इस कूड़े को उठाकर लाया जाता है लेकिन मुझे सचिव व प्रधान द्वारा मात्र ₹4000 महीने ही दिया जाता है इसकी पुष्टि वीडियो में उसके बयान से हो रही है और भ्रष्टाचार की कहानी अपने आप में बयां कर रही है इस तरह भ्रष्टाचार के साम्राज्य को कायम रखते हुए सचिव और प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक ने मिलकर ग्राम पंचायत को खोखला कर सरकार को ठेंगा दिखाने का काम किया है

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *