सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चकबंदी कार्यों में तेजी लाई जाए तथा चकबंदी संबंधी समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए तथा इसके अंतर्गत जो भी नक्शा या चक बनाए जाये, उसमें सभी किसानों का ध्यान रखा जाए। सभी प्रक्रियाओं में चकबंदी निदेशालय के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि चकबंदी संबंधी कार्य जिन गांवों में क्रियाशील है वहां प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी न्यायालय में लम्बित वादों को समय से निस्तारित किया जाये। पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में चकबंदी कार्यों की प्रगति निर्धारित मानकों से धीमी है, वहां तेजी लायी जाये तथा अतिरिक्त टीमें लगाते हुये कार्यों को कराया जाये। खतौनी सत्यापन के कार्यों को समयबद्ध रूप से कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जहां चकबंदी प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी है, उन गांवा में नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुये शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने समय सीमा निर्धारित करते हुये कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *