खोया मोबाइल फोन उसके मालिक को किया सुपुर्द

सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग एवम् खोये हुए/लावारिस स्थिति में मिलने वाले समानों को सकुशल उनके परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्दगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रित के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.03.2025 को थाना नैमिषारण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.09.2024 को खोए/गुमशुदा मोबाइल फोन VIVO T1,को CEIR पोर्टल पर ट्रेक कर बरामद मोबाइल फोन को उसके धारक श्याम जी शुक्ला पुत्र श्री जगदीश प्रसाद निवासी मो0 जवाहरनगर पंचायत धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को सुपुर्द किया गया। थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम के द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरी भूरी प्रसन्शा की जा रही है ।