सीतापुर में तालाब पट्टा आबंटन उपरांत भ्रष्टाचार के शिकार हुए पीड़ित किसान के लिए लंबी लड़ाई को लामबंद हुआ किसान संगठन.

सीतापुर राजस्व विभाग की हीला हवाली के चलते मछुआ समुदाय के गरीब किसान को आबंटित हुए तालाब को जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए उसके जीविकोपार्जन पर कुठाराघात करते हुए सड़क पर डाल दिया गया जिस विषय को लेकर पीड़ित किसान ने किसान यूनियन से न्याय दिलवाने गुहार लगाई. उसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन जनमंच के जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने दर्जनों किसानों के साथ तहसीलदार से मुलाकात कर स्थिति पर नजर रखने को कहा.
मामला तहसील क्षेत्र बिसवा अंतर्गत ग्राम पंचायत नसीरपुर अंदुपुर में विगत 2021 में एक तालाब का पट्टा मच्छली पालन हेतु ग्राम निवासी गरीब मछुआ समुदाय के व्यक्ती को किया गया पर भ्रष्ट प्रशासन ने बगैर किसी नोटिस इत्यादि के उस तालाब का समयावधि पूर्ण हुए बगैर दूसरे व्यक्ति को कर दिया जिससे गरीब परिवार सड़क पर आ गया इसी विषय को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर आगे की कार्यवाही को अवगत कराते को कहा और बताया गया कि यदि मामले को संज्ञान ले पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो प्रशासन के खिलाफ मुख्यमंत्री दरबार तक जाया जाएगा जिससे अन्य मत्स्य पालकों के मन से भय समाप्त हो और कानून के प्रति आमजन मानस में विश्वास कायम हो.

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *