No Image

लगातार भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियां बनी ग्राम पंचायतों में लगातार बढ़ रहे लेबर आखिर यह कैसी कार्यवाही अधिकारियों की

बिसवां/ सीतापुर: विकासखंड सकरन में मनरेगा बनी लूट का जरिया रोजगार सेवक प्रधान की मनमानी से लगातार लिखी जा रही भ्रष्टाचार की कहानी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना इन ग्राम पंचायतों में फेल होती नजर आ रही जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा से जितने भी कार्य कराए गए हैं सभी कार्य धरातल से दूर है सुबह के समय ग्राम पंचायत में कुछ अपने चहेतों को बुलाकर आगे पीछे दाएं बाएं कर फोटो खींचकर मस्टर रोल तैयार कर लिए जाते हैं उसके बाद शुरू होता है भ्रष्टाचार का सिलसिला जिम्मेदार अपनी अपनी हिस्सेदारी तय करने के बाद फर्जी मस्टर रोल भेज कर सरकार की भारी भरकम धनराशि अपने चहेते लोगों के जॉब कार्डों पर निकाल कर आपस में हो रहे मालामाल लेकिन जिम्मेदार हैं कि देखने को राजी ही नहीं आखिर यह भ्रष्टाचार किसके संरक्षण में फल फूल रहा है क्या सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पलीता लगाने वालों पर कार्यवाही होगी या नहीं यह तो आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन खंड विकास अधिकारी की शक्ति के बावजूद व एपीओ की निगरानी के बावजूद अगर इस तरह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो आखिर संरक्षण किसका है ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द में दो कार्य 6 मास्टर रोल 50 लेवर लेकिन एक-एक व्यक्ति कई फोटो में मौजूद आखिर एक से ज्यादा चेहरे एक व्यक्ति के कहां से आए क्या जिम्मेदार मिलान नहीं करते हैं क्या अपना कमीशन लेकर भ्रष्टाचार करने की खुलेआम छूट दे रखी है क्या रोजगार सेवक पर कार्यवाही करेंगे खंड विकास अधिकारी सकरन व जिम्मेदार, दूसरी ग्राम पंचायत अदवारी में काम हवा हवाई साबित करने पर आमादा है तीसरी ग्राम पंचायत काजीपुर, खजुरा में रोजगार सेवक प्रधान ग्रामीणों के हाथ में फावड़ा झवाई नहीं एक से अधिक मस्टर रोल में एक ही व्यक्ति मौजूद आखिर भ्रष्टाचार की चरम सीमा तोड़कर क्या रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं जिम्मेदार कब जागेंगे जिम्मेदार आम जनमानस सरकार की नीतियों को फेल होता देख काफी आक्रोश व्याप्त है आने वाले समय में जिम्मेदारों ने अगर ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़े आंदोलन का उग्र रूप धारण कर सकता है अब देखना है की एपीओ की शक्ति इनके ऊपर काम करती है या इसी तरह भ्रष्टाचार रोजगार सेवक प्रदान करते रहेंगे बना जिला सीतापुर में चर्चा का विषय
इस प्रकरण पर जब खण्ड विकास अधिकारी सकरन से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *