उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लच्छीवाला टोल पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां खनन से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को टक्कर मार दी. जिससे टिहरी कोर्ट जा रहे 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसा सुबह 7:29 की बताई जा रही है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार, ट्रक और पोल के बीच में दब गई. फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

एसपी देहात ऋषिकेश जया बलूनी ने आजतक को फ़ोन पर बताया घटना सुबह हुई है.  जिसमें दो लोग मारे गए हैं. एक गाड़ी दबकर पूरी तरह से चिपक गई है. कार से निकालकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे की फोटोज भी सामने आईं हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक, कार को टक्कर मार दी. जिससे कार खंभे में चिपक गई है. जबकि दो अन्य वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं.

adminaajki

Written by

adminaajki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *