उत्तराखण्ड – Aaj Ki Khabar https://aajkikhabar.live Mon, 24 Mar 2025 10:52:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 डोईवाला रोड एक्सीडेंट का रूह कंपा देने वाला वीडियो आया सामने, देखें कैसे हुआ हादसा https://aajkikhabar.live/2025/03/24/the-video-of-the-soul-of-doiwala-road-accident-came-to-see-how-the-accident-happened/ https://aajkikhabar.live/2025/03/24/the-video-of-the-soul-of-doiwala-road-accident-came-to-see-how-the-accident-happened/#respond Mon, 24 Mar 2025 10:52:23 +0000 https://thenews4india.com/?p=4646

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लच्छीवाला टोल पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां खनन से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को टक्कर मार दी. जिससे टिहरी कोर्ट जा रहे 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसा सुबह 7:29 की बताई जा रही है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार, ट्रक और पोल के बीच में दब गई. फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

एसपी देहात ऋषिकेश जया बलूनी ने आजतक को फ़ोन पर बताया घटना सुबह हुई है.  जिसमें दो लोग मारे गए हैं. एक गाड़ी दबकर पूरी तरह से चिपक गई है. कार से निकालकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे की फोटोज भी सामने आईं हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक, कार को टक्कर मार दी. जिससे कार खंभे में चिपक गई है. जबकि दो अन्य वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं.

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/24/the-video-of-the-soul-of-doiwala-road-accident-came-to-see-how-the-accident-happened/feed/ 0 4646
12वीं के छात्र पर लगा 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर खुला राज https://aajkikhabar.live/2025/03/22/charges-of-raping-a-9th-student-on-12th-student-opened-up-on-the-charge-of-being-pregnant/ https://aajkikhabar.live/2025/03/22/charges-of-raping-a-9th-student-on-12th-student-opened-up-on-the-charge-of-being-pregnant/#respond Sat, 22 Mar 2025 10:49:19 +0000 https://thenews4india.com/?p=4616

देहरादून।  शहर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुष्कर्म उसी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने किया।

स्वजनों को तब पता चला जब छात्रा की तबीयत खराब हुई। चिकित्सीय जांच में पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है। इसके बाद नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह हरिद्वार भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 15 वर्ष की किशोरी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। उसी स्कूल में एक किशोरी 12वीं कक्षा का छात्र है। दोनों में बातचीत होती रहती थी, और घर नजदीक होने के चलते एक साथ ही स्कूल भी जाते थे। बताया जा रहा है कि किशोरी पीड़ित को स्कूल से इधर-उधर घुमाने के लिए ले जाता था। उसने छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले छात्रा की अचानक तबीयत खराब हुई तो स्वजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

जांच में पता चला कि पीड़ित छह माह की गर्भवती है। यह बात सुनकर स्वजनों के होश उड़ गए। स्वजनों ने जब छात्रा से पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद स्वजन गुरुवार शाम को नेहरू कालोनी थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।

थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर किशोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल किशोर की तलाश की गई। शुक्रवार को उसे हिरासत में किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

किशोरी के अपहरण में युवक के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार: सिडकुल से एक नाबालिग के अपहरण के मामले में पीड़ित पिता ने एक युवक के मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। एक कंपनी में कार्यरत व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से चली गई।

आस पास तलाशने के बाद भी बेटी का अता पता नहीं चल सका।आरोप है कि उसकी बेटी को अमन पुत्र कमलेश निवासी शाहजाहपुर उत्तर प्रदेश अपने साथ बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि युवक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही नाबालिग को ढूंढ निकाला जाएगा।

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/22/charges-of-raping-a-9th-student-on-12th-student-opened-up-on-the-charge-of-being-pregnant/feed/ 0 4616
हल्द्वानी में पहली बार 6 रूटों पर दौड़ेगी सिटी बसें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा https://aajkikhabar.live/2025/03/19/city-buses-will-run-on-6-routes-for-the-first-time-in-haldwani/ https://aajkikhabar.live/2025/03/19/city-buses-will-run-on-6-routes-for-the-first-time-in-haldwani/#respond Wed, 19 Mar 2025 10:05:29 +0000 https://thenews4india.com/?p=4553

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. हलद्वानी शहर में 21 जून से सिटी बस सेवा शुरू हो जाएगी. आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी दे दी है. इस फैसले से शहर के लोगों को एक सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा. साथ ही सिटी बस को प्राइवेट ऑपरेटर चलाएंगे जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का समय दिया गया.

6 रूटों पर चलेंगी बसें 

21 जून से हल्द्वानी शहर में सिटी बसें शुरु होंगी. जिसके लिए आटीए की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में रूट भी तय किए गए है और कुल मिलाकर 6 रूटों पर हलद्वानी शहर में 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जाएंगी. रूट नंबर- एक (दूरी 45.60 किमी), रूट नंबर- दो (33.60 किमी), रूट नंबर- तीन (33.60 किमी), रूट नंबर- चार (12.20 किमी), रूट नंबर- पांच (18.80 किमी) और रूट नंबर- छह (21.60 किमी) है. प्रमुख मार्गों पर सिटी बसें चलाई जाएंगी, जिससे हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं, रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों तक जाना आसान होगा.

सिटी बसों में होगी हर प्रकार की सुविधा 

सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी और बीएसवीआई पर आधारित होंगी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे. बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, कलर बोर्ड, रूट नम्बर बडे अक्षरों में अंकित किया जाएगा. बसों का संचालन सर्दियों में सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा.

दीपक रावत ने बैठक में दिए निर्देश 

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिटी बस सेवा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. उन्होंने कहा जनता को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है. बस सेवा के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं. ताकि इसे जून तक शुरू किया जा सके. इस पहल से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था भी अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी. बैठक में नैनीताल शहर में भी ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई है, इसके अलावा नैनीताल शहर के मौजूदा वन-वे सिस्टम के अनुरूप नगर बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है.

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/19/city-buses-will-run-on-6-routes-for-the-first-time-in-haldwani/feed/ 0 4553
चंपावत में पहली बार नशा तस्कर का एनकाउंटर, एसओजी ने बरामद की 20 लाख की स्मैक https://aajkikhabar.live/2025/03/18/sog-recovered-20-lakh-smack/ https://aajkikhabar.live/2025/03/18/sog-recovered-20-lakh-smack/#respond Tue, 18 Mar 2025 10:39:36 +0000 https://thenews4india.com/?p=4504

चंपावत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार तड़के सुबह तीन बजे शक्तिफार्म क्षेत्र के पास एक बड़ी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर मंगत का एनकाउंटर किया। एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

मंगत सितारगंज का निवासी था, लंबे समय से एनडीपीएस अधिनियम और अन्य मामलों में वांछित था। मंगत लंबे समय से स्मैक और चरस की तस्करी में शामिल था। चंपावत कोतवाली और सितारगंज थाने में उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लंबे समय से छापेमारी अभियान चला रही थी। चंपावत पुलिस ने पहली बार किसी शातिर अपराधी का एनकाउंटर किया है। नशा तस्करी में शामिल था

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/18/sog-recovered-20-lakh-smack/feed/ 0 4504
जन सेवा केंद्र लूट मामला: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश तेज https://aajkikhabar.live/2025/03/17/public-seva-kendra-robbery-case-police-arrested-two-miscreants-after-encounter/ https://aajkikhabar.live/2025/03/17/public-seva-kendra-robbery-case-police-arrested-two-miscreants-after-encounter/#respond Mon, 17 Mar 2025 10:11:03 +0000 https://thenews4india.com/?p=4474

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत जनसेवा केंद्र में हुई लूट की वारदात में शामिल तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके से अरेस्ट कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

कैसे हुई थी लूट की वारदात?

यह घटना 11 मार्च की है, जब रायपुर क्षेत्र के जैन प्लॉट के पास स्थित जनसेवा केंद्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर केंद्र में घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया और काउंटर में रखे दो लाख रुपये लूटकर स्कूटी से फरार हो गए। लूट की इस घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में पकड़े गए दो बदमाश

रविवार देर रात दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार संदिग्ध बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने की बजाय जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया।

जब पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची तो उन्होंने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया, जबकि दूसरे बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने काफी समय से इन बदमाशों पर नजर रखी हुई थी। लूट के बाद से ही पुलिस ने कई जगह दबिश दी थी और मुखबिरों को भी सतर्क कर दिया था।

तीसरे बदमाश की तलाश जारी

जनसेवा केंद्र लूटकांड को अंजाम देने वाले तीसरे बदमाश की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा हो सकता है।

बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू

पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज हो सकते हैं। पुलिस इनके मोबाइल डेटा और अन्य संपर्कों की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या यह कोई संगठित गिरोह है।

पुलिस की सक्रियता से बढ़ा लोगों का भरोसा

देहरादून पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार करने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। जनसेवा केंद्र के कर्मचारियों और व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम नागरिक खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।

एसएसपी का बयान

एसएसपी ने कहा, “हमारी पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से इस लूटकांड को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। दो बदमाश हमारी गिरफ्त में आ चुके हैं और तीसरे की तलाश जारी है। हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/17/public-seva-kendra-robbery-case-police-arrested-two-miscreants-after-encounter/feed/ 0 4474
हाथरस में अपहरण करके 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार https://aajkikhabar.live/2025/03/16/police-arrested-accused-by-kidnapping-7-year-old-girl-in-hathras/ https://aajkikhabar.live/2025/03/16/police-arrested-accused-by-kidnapping-7-year-old-girl-in-hathras/#respond Sun, 16 Mar 2025 10:35:18 +0000 https://thenews4india.com/?p=4436

हाथरस: उत्तर प्रदेश में एक सात साल की मासूम के साथ कथित तौर पर रेप की वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया. ये मामला हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के बिसावर कस्बे का है. जानकारी के अनुसार 7 साल की एक मासूम बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ शनिवार की शाम 7 बजे करीब बाजार से कुछ सामान लेकर आ रही थी. तभी एक दरिंदा आया और 7 साल की मासूम को उठाकर ले गया. आरोपी ने बच्ची को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया. वहीं  छोटी बहन ने तत्काल अपने परिजनों को जाकर सूचना दी. जिसके बाद बच्ची के घरवाले और ग्रामीण तत्काल बच्ची की खोज पर निकल पड़े. काफी देर बाद बच्ची एक सुनसान स्थान पर गंभीर हालत में मिली.

मासूम की हालत गंभीर

बच्ची की हालत देखते ही परिजन समझ गए की बच्ची से किसी ने दरिंदगी की है. पीड़िता के परिवारवालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

लोगों ने जमकर किया हंगामा 

व्यापारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार को बंद कर जमकर नारेबाजी की. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ही व्यापारियों का आक्रोश शांत हुआ. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन पुत्र चांद खान,  निवासी बिसावर को गिरफ्तार किया है.

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/16/police-arrested-accused-by-kidnapping-7-year-old-girl-in-hathras/feed/ 0 4436
Nainital: देर रात गड़प्पू के पास हादसा, टायर फटने से पेड़ से टकराई कार, दिल्ली के दंपती की दर्दनाक मौत https://aajkikhabar.live/2025/03/16/nainital-late-night-a-painful-death-of-a-couple-of-delhi-collided-with-a-tree-due-to-a-tire-burst-near-ghadappu/ https://aajkikhabar.live/2025/03/16/nainital-late-night-a-painful-death-of-a-couple-of-delhi-collided-with-a-tree-due-to-a-tire-burst-near-ghadappu/#respond Sun, 16 Mar 2025 10:22:47 +0000 https://thenews4india.com/?p=4433

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली निवासी दंपती की मौत हो गई. हादसा कालाढूंगी के पास गड़प्पू क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी निवासी मोहित पाल (पुत्र स्वर्गीय प्रमोद पाल) अपनी पत्नी प्रियंका पाल के साथ अपने गांव कालाढूंगी जा रहे थे. रात के समय जब वे गड़प्पू के पास पहुंचे, तो उनकी कार का एक टायर अचानक फट गया. टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई.

पुलिस ने दंपती का शव हल्द्वानी मोर्चरी भेजा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में फंसे दंपती को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.

यह हादसा फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है. पहाड़ी इलाकों में तेज रफ्तार और वाहन की नियमित जांच न होना अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है. पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वे गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और लंबी यात्रा से पहले वाहन की जांच जरूर कराएं.

स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सड़क की स्थिति और वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके. पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें, गति सीमा का पालन करें और टायरों की स्थिति की नियमित जांच करें, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों से बचा जा सके.

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/16/nainital-late-night-a-painful-death-of-a-couple-of-delhi-collided-with-a-tree-due-to-a-tire-burst-near-ghadappu/feed/ 0 4433
होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने जा रहे लोग, तेज रफ्तार वाहन पलटा, किशोर की मौत, 5 घायल https://aajkikhabar.live/2025/03/15/after-playing-holi-people-going-to-take-bath-in-ganga/ https://aajkikhabar.live/2025/03/15/after-playing-holi-people-going-to-take-bath-in-ganga/#respond Sat, 15 Mar 2025 10:24:03 +0000 https://thenews4india.com/?p=4384

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया, जिससे एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

शुक्रवार को पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में दिनभर होली खेलने के बाद मेघराज अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए मैक्स वाहन में रवाना हुआ था। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।विज्ञापन

सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सचिन कुमार के 11 वर्षीय बेटे देव की मौत हो गई। वहीं, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा आदि और सोनू उर्फ आशीष घायल हो गए। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल भूमेश और आदि को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है।

इस हादसे के बाद रानीमाजरा गांव में मातम का माहौल है। मृतक देव के घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज में हरसंभव मदद की मांग की है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली खेलने के बाद रंग उतारने के लिए गंगा स्नान के लिए निकले थे, तभी रास्ते में वाहन पलटने से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/15/after-playing-holi-people-going-to-take-bath-in-ganga/feed/ 0 4384
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 15 दिनों में 52 से अधिक सील, सख्त हुये सीएम धामी https://aajkikhabar.live/2025/03/12/cm-dhami-became-more-than-52-seals-strict-in-15-days-on-illegal-madrasas-in-uttarakhand/ https://aajkikhabar.live/2025/03/12/cm-dhami-became-more-than-52-seals-strict-in-15-days-on-illegal-madrasas-in-uttarakhand/#respond Wed, 12 Mar 2025 10:15:01 +0000 https://thenews4india.com/?p=4374

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने राज्य में अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड में 15 दिनों के भीतर 52 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। वहीं, सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते पूरे उत्तराखंड में अभी तक 52 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 अवैध मदरसे सील किए गए। जबकि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में 31 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

वहीं, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार की ओर से बिना आवश्यक स्वीकृति के संचालित अवैध मदरसों को बंद करने के कदम का स्वागत किया है। आयोग की अध्यक्ष डा गीता खन्ना की ओर से जारी बयान में इस निर्णय को राज्य की उस प्रतिबद्धता के अनुरूप बताया, जिसमें सभी शैक्षिक संस्थान निर्धारित मानकों और नियमों का पालन करें, विशेष रूप से बच्चों के कल्याण तथा शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा के मामले में। बयान के अनुसार आयोग ने शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इन अवैध मदरसों में वर्तमान में पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों को तुरन्त मान्यता प्राप्त और उपयुक्त स्कूलों में शिक्षा प्रदान की जाए।

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/12/cm-dhami-became-more-than-52-seals-strict-in-15-days-on-illegal-madrasas-in-uttarakhand/feed/ 0 4374
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी गठित, मुख्य सचिव ने HC में पेश किया शपथ पत्र https://aajkikhabar.live/2025/03/11/search-committee-constituted-for-the-appointment-of-lokayukta-in-uttarakhand-presented-affidavits-in-hc/ https://aajkikhabar.live/2025/03/11/search-committee-constituted-for-the-appointment-of-lokayukta-in-uttarakhand-presented-affidavits-in-hc/#respond Tue, 11 Mar 2025 10:55:16 +0000 https://thenews4india.com/?p=4333

नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश में लोकायुक्त नियुक्त नहीं करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। चीफ सेक्रेट्री ने पूर्व के आदेश के अनुपालन में शपथपत्र पेश कर अदालत को बताया कि लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित कर दी है। इसकी एक बैठक 22 फरवरी 2025 को हो चुकी है।

बताया गया कि राज्य सरकार लोकायुक्त नियुक्त करने के लिए लोकायुक्त एक्ट के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन कर रही है। इस पर कोर्ट ने सरकार को अगली तिथि तक स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।विज्ञापन

मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर एवं न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। गौलापार निवासी रविशंकर जोशी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार ने अभी तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है, जबकि संस्थान के नाम पर दो से तीन करोड़ रुपये सालाना खर्च हो रहे हैं।

याचिका में कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्र्वाई कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड में तमाम घोटाले हो रहे हैं और यहां लोकायुक्त की नियुक्ति तक नहीं हुई है। राज्य की सभी जांच एजेंसियां सरकार के अधीन हैं।

उत्तराखंड में कोई भी ऐसी स्वत्रंत जांच एजेंसी नहीं है जिसे यह अधिकार हो कि वह बिना शासन की पूर्वानुमति और दबाव के किसी भी राजपत्रित अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजिकृत कर सके। स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के नाम पर प्रचारित किया जाने वाला विजिलेंस विभाग भी राज्य पुलिस का ही हिस्सा है जिसका सम्पूर्ण नियंत्रण पुलिस मुख्यालय, सतर्कता विभाग या मुख्यमंत्री कार्यालय के पास है।

]]>
https://aajkikhabar.live/2025/03/11/search-committee-constituted-for-the-appointment-of-lokayukta-in-uttarakhand-presented-affidavits-in-hc/feed/ 0 4333